नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को फर्जी मतदाता सूची तैयार करने के आरोपी मतदान अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज न करने के मुद्दे पर दिल्ली तलब किया है। पंत को 13 अगस्त को शाम 5 बजे तक नई दिल्ली में निर्वाचन सदन, ECI के मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिन पहले आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि मतदाता सूची संशोधन में कथित ''अनियमितताओं'' को लेकर अभी अपने अधिकारियों को निलंबित करने का उसका कोई इरादा नहीं है। विश्लेषकों का मानना है कि यह ममता बनर्जी सरकार और निर्वाचन आयोग के बीच जारी टकराव में यह एक नया विवाद है। चुनाव निकाय का निर्देश ऐसे समय आया जब पंत ने सोमवार को उसे पत्र भेजकर कहा कि निर्वाचन आयोग द्वा...