बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने के मामले में बुधौली के राजेश कुमार ने एसडीओ को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार महंथ सागर दास की अरबों की संपत्ति हड़पने के लिए सेवा दास ने बुधौली का निवासी होने का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया। साथ ही वोटर आईडी कार्ड भी बना लिया है। एसडीओ रोहित कर्दम ने बताया कि नगर परिषद को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...