नैनीताल, अप्रैल 24 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने फर्जी वेबसाइट बनाकर धर्मशाला में कमरे बुक कराने के नाम पर पर्यटकों से ठगी करने के आरोपी दौलतपुर गोवर्धन, मथुरा निवासी इंसाफ की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। स्ट्रॉबेरी लॉज, अयारपाटा, मल्लीताल नैनीताल निवासी मोहित साह ने एक अप्रैल को कोतवाली मल्लीताल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह लाला परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला, तल्लीताल नैनीताल में प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। पिछले कुछ समय से किसी अज्ञात की ओर से धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से रूम बुकिंग के नाम पर धनराशि वसूली जा रही है। पुलिस की ओर से तकनीकी जांच कर संबंधित मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई और एक विशेष टीम को यूपी के मथुरा जिले के दौलतपुर भेजा गया। वहां एक अप्र...