पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जाली जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं। इसके कारण सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता भी कमजोर हो रही है। पलामू जिला उपायुक्त समीरा एस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अधिकारियों के साथ विमर्श करते हुए कहा कि फर्जी वेबसाइटों से जाली जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी प्रज्ञा केंद्र और इंटरनेट कैफे नियमित जांच किया जाएगा। जांच के दौरान प्रज्ञा केन्द्रों और स्थानीय इंटरनेट कैफे आदि से फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाने की साक्ष्य मिलने पर संबंधित संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त सह जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार ने इसपर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने कहा है कि फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी ...