कोडरमा, जुलाई 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन ने फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उपायुक्त-सह-जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) श्री ऋतुराज ने स्पष्ट किया कि प्रमाण पत्र केवल भारत सरकार के सीआरएस पोर्टल से ही निर्गत किए जाएं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि फर्जी वेबसाइटों के जरिए प्रमाण पत्र बनाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रज्ञा केंद्रों और स्थानीय इंटरनेट कैफे की जांच होगी। सीएससी मैनेजर को अपने सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने और उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को जागरूक किया जाए और आधिकारिक पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि लोग फर्जी वेबसाइटों से बच सकें। उपा...