बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार गत एक नवंबर को जनपद बरेली की महिला उप निरीक्षक को गोलियों से मारने का वीडियो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर वायरल करते हुए इन दोनों आरोपितों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी अजय यादव निवासी भिटौरा थाना लालगंज और उसके मित्र अखिलेश निवासी ग्राम बसिया थाना लालगंज जनपद बस्ती के बारे में थाना लालगंज पुलिस पर सूचना प्राप्त कर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ किया। दोनों ने बताया कि जब पता चला वीडियो फेक है तो तुरंत उसे डिलीट कर दिया गया। अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का प्रयोग करने वाल...