बिजनौर, अगस्त 18 -- कोतवाली देहात। लूट की घटना होने की फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच की तो मामला पैसे के लेनदेन का निकला। पुलिस ने युवक का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। रविवार शाम को ग्राम सुनपता निवासी एक युवक ने वीडियो वायरल कर बताया कि ग्राम शादीपुर के तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 5800 रुपए छीन लिए है। इसके बाद यह वीडियो ट्विटर हैंडल एक्स से ट्वीट किया गया। मामले में पुलिस हरकत में आई तब पता चला कि मामला पैसे के लेनदेन का था। वीडियो वायरल करने वाले युवक ने ग्राम शादीपुर के एक युवक से पैसे उधार ले रखे थे। पैसे मांगने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिसकी तहरीर ग्राम शादीपुर निवासी देवराज ने थाने में दी थी। सोमवार को पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युव...