मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर वीजा फर्जीवाड़े से ठगी के शिकार हुए युवकों ने बैरिया में रविवार को फिर जमकर हंगामा किया। मुंबई से लौटे ओडिशा और उत्तर प्रदेश के युवकों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर मामले में कार्रवाई को शिथिल करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे अहियापुर थाना के अपर थानेदार जीतेंद्र महतो के साथ युवकों ने बकझक भी की। युवकों ने अब तक एक भी नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप पुलिस पर लगाया। कहा कि आरोपितों के बैंक डिटेल्स से लेकर मोबाइल नंबर तक पुलिस को दिए गए हैं। इसके बावजूद कार्रवाई सिफर है। ऑफिस में काम करने वाली युवती पर भी सतही स्तर की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। ठगी के शिकार ओडिशा के रत्नाकर साईं व तूफान साव ने बताया कि उसने ब्याज पर रुपये उठाकर वीजा के लिए 9...