नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- - अमेरिकी दूतावास ने चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमेरिकी दूतावास ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अमेरिकी वीजा हासिल करने की कोशिश करने के आरोप में एक शख्स और एजेंट के खिलाफ चाणक्यपुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रतिनिधि ने पुलिस को यह बताया था कि 22 अप्रैल, 2025 को खुद को जतिंदर सिंह बताने वाले एक शख्स ने गैर-आप्रवासी वीजा के लिए आवेदन किया था। जतिंदर ने अपनी पहचान के सबूत के तौर पर भारतीय पासपोर्ट पेश किया था। वीजा आवेदन प्रक्रिया के तहत जतिंदर ने कुछ दस्तावेज भी दिए थे। इनमें 11 अप्रैल, 2025 को जारी पैनेसिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड से रोजगार पत्र शामिल था। आवेदन पत्र में नवदीप कौर को अपनी पत्नी बताया था। साक्षात्कार के दौरान खुलासा हुआ...