महाराजगंज, मई 26 -- भिटौली, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की खजुरी बाजार निवासिनी सुशीला देवी ने चार लोगों पर फर्जी वीजा के नाम पर 1.25 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कहा कि फर्जी वीजा पर विदेश भेज दिया गया। महिला ने न्यायालय में दिये शिकायत पत्र में लिखा कि वह अपने फूफा के घर गई थी। वहीं पर महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के करमहा के दो लोग मिले। इन लोगों ने उसके पति को विदेश भेजने का भरोसा देकर पैसा मांगा। उसने विश्वास कर जेवर बेंचकर व कर्ज लेकर तीन किश्तों में 1.25 लाख रुपये में दिया। एजेटों ने महिला के पति उमेश को विदेश भेज दिये। विदेश जाने पर उसके पति को कम्पनी में काम न लगाकर कोई और काम कपिल लेने लगा। उसके पति को प्रताड़ित किया जाने लगा। काफी कोशिश के बाद जब उसके पति से संपर्क नहीं हो पाया तो उसने व...