महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से फर्जी वीजा पर नेपाल जा रहे भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक को गुरुवार रात आव्रजन विभाग और पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक पंजाब का रहने वाला है और कनाडा में रहता था। उसके पास वीजा और पासपोर्ट पर फर्जी डिपार्चर की मुहर लगी थी। गुरुवार की रात एक युवक नेपाल जाने के लिए सोनौली आव्रजन कार्यालय में मुहर लगवाने पहुंचा। यहां पुलिस और अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट और वीजा की जांच की तो दिल्ली एयरपोर्ट आव्रजन कार्यालय की फर्जी मुहर लगी मिली। इस पर अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके पास मिले आधार में उसका नाम विमल डांसि निवासी मोहाली, पंजाब पाया गया। पता चला कि उसकी दिल्ली आव्रजन वि...