रांची, जनवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने छात्रों को फर्जी विश्वविद्यालयों में दाखिले से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उच्च शिक्षण संस्थानों की मान्यता जांच के लिए जागरूक करें। यह हिदायत यूजीसी से जारी सलाह पर दी गई है। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों और अभिभावकों को स्पष्ट रूप से बताएं कि किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में आवेदन से पहले उसकी मान्यता की पुष्टि यूजीसी की वेबसाइट www.ugc.ac.in के माध्यम से ही करें। इसके साथ ही यह सलाह स्कूलों के नोटिस बोर्ड, वेबसाइट और अभिभावक-शिक्षक बैठकों के जरिए व्यापक रूप से प्रसारित करने को कहा गया है। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्र केवल यूजीसी से मान्यत...