प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के आई का पुरवा चकवड़ चौराहे पर बुधवार को करीब दो बजे दिन में बाइक सवार दो युवक पहुंचे। युवकों ने एसडीओ के आदेश पर चेंकिग करने का हवाला देते हुए व्यापारी आकाश गुप्ता, राजेश पटेल, शिव शंकर, धर्मेंद्र यादव के विद्युत कनेक्शन और मीटर रीडिंग का कॉर्मिशियल कनेक्शन न होने की बात कहते हुए दो-दो हजार रुपये की मांग की। व्यापारियों ने शक होने पर जब जेई को फोन लगाया तो युवक भागने लगे। व्यापारियों ने उनको दौड़ाया लेकिन तब तक वह लोग भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...