औरैया, दिसम्बर 27 -- थाना अछल्दा पुलिस ने फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी तुर्कपुर बंबा पुलिया के पास से की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 दिसंबर को दोपहर करीब 12:45 बजे अछल्दा पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग खुद को विजिलेंस विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से डराकर पैसे वसूल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुर्कपुर बंबा पुलिया के पास घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अमन उर्फ सोनू पुत्र संतोष कुमार और गुलशन पुत्र रामवरन बताया। दोनों अनुरुद्धापुर गांव के रह...