देहरादून, मई 15 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दून में एक महिला की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति को फर्जी वसीयत और जाली हस्ताक्षर के जरिए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता सुरभि राही ने अपनी सास समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मामले केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरभि राही निवासी ओल्ड सहस्रधारा रोड, अरविंद मार्ग ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि उनके पति अखिल राही कि मौत 26 जून 2022 को हो गई थी। उनके पति ने 15 अक्टूबर 2004 को अपनी माता सावित्री राही के साथ संयुक्त रूप से अरविंद मार्ग पर एक संपत्ति खरीदी थी। जिसका पूरा भुगतान महिला के पति ने किया था। आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद सास सावित्री राही, ननद रितु गुप्ता, रेनू गौतम, बिंदिया शेखरी, देशराज सैनी निवासी खारी झालू, जिला बिजनौर ...