संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा पुलिस ने फर्जी वसीयतनामा के आधार पर सम्पत्ति हड़पने का प्रयास करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है। धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत कलान गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम कलान के निवासी सुमित्रानंदन, कौशल्यानंदन, यशोदानंदन, शत्रुधन और अनिल कुमार ने नावल्द कमला प्रसाद की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वसीयतनामा तैयार किया। पीड़ित ने बताया कि फर्जी वसीयतनामा 04 सितम्बर 1997 में सरस्वती नगर, चाली मेवाड़ी और अहमदाबाद (गुजरात) में तैयार किया गया, जिसमें मृतक के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए। आरोपियों ने इस वसीयतनामा के आधार पर ...