कानपुर, नवम्बर 5 -- चकेरी। अहिरवां में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के एक दबंग ने उनके दादा की पैतृक जमीन की फर्जी वसीयत बनाकर कब्जा कर लिया। साथ ही जमीन को टुकड़ों में बेचने लगा। जानकारी होने पर पीड़ित ने मौके पर जाकर विरोध किया तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है। चकेरी के टटियन झनाकां निवासी सुरेश कुमार के अनुसार उनके बाबा बद्री और बाबा के चचेरे भाई महादेव की अहिरवां में संक्रमणीय भूमि थी। जिस पर उनके मोहल्ले के ही एक दबंग ने फर्जी वसीयत बनाकर कब्जा कर लिया। साथ ही आरोपित जमीन को टुकड़ों में बेचने लगा। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित सुरेश के पिता राम रतन ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर कोर्ट ने स्टे देते हुए आरोपित को वसीयतनामा पेश करने को कहा। लेकिन ...