गिरडीह, जनवरी 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के महेशराय डीह निवासी पप्पू मोदी ने खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कतिपय लोंगो पर फर्जी वंशावली बनाकर उनके पूर्वज की जमीन बेच देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि मौजा महेशराय डीह के खाता संख्या 18 प्लॉट संख्या 322 रकवा 1.07 डिसमिल जमीन उसके पूर्वज दुखिया मोदी के नाम खतियान में दर्ज है और 24-25 तक लगान रशीद भी निर्गत है। कहा है कि वह कार्य के सिलसिले में धनवार में रहता है। पहले तो महेशराय डीह के सर्जन राय, दर्शन राय और मूरत राय इस जमीन पर अवैद्य कब्जा जमाया, जिसका वाद अनुमंडल कोर्ट में लंबित है। अब इस जमीन को सचिन मोदी, संदीप मोदी, सन्तोष मोदी और सतीश मोदी फर्जी वंशावली बनाकर और दुखिया मोदी को बिना औलाद का बताया और हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरजा निवासी उमेश मोदी ...