बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते 2 साइबर ठग गिरफ्तार महाराष्ट्र और राजस्थान में भी दे चुके हैं ठगी की घटना को अंजाम शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में पुलिस ने की कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर थाने की पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी करते दो ठगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जबकि, एक भाग निकलने में सफल रहा। पकड़े गये दोनों आरोपी पांची गांव के ही रोहित कुमार और आकाश कुमार हैं। वहीं, रोहित का भाई सोहित कुमार भाग निकलने में सफल रहा। साइबर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव के रविदास टोले में कुछ युवक फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते हैं। सूचना पर जब पुलिस की टीम गांव पहंची तो तीन युवक भागने लगे। दो को पकड़ लिया गया। जबक...