संभल, सितम्बर 6 -- रजपुरा पुलिस ने मोबाइल एप फ्लैश वॉलेट के जरिये भोले-भाले लोगों को लोन रिकवरी के नाम पर ब्लैकमेल और रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य सरगना मोनू यादव उर्फ सोनू यादव फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, 25 सौ रुपये नकद, कई लोगों की एडिटेड फोटो और चैट बरामद की गई हैं। पूरे मामले में शुक्रवार को एसपी ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला तब खुला जब गवां कस्बे के शिवांश गौड़ ने 1 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई। उसने इंस्टाग्राम पर लोन का विज्ञापन देखकर एप डाउनलोड किया था। कुछ दिन बाद उसके मोबाइल पर पाकिस्तान नंबर से संदेश आया कि उस पर 5,355 रुपये का लोन बक...