आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने फर्जी लूडो बेटिंग ग्रुप बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जालसाज के पास से पुलिस ने डिजिटल एवं बैकिंग सामग्री बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान के क्रम में साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला निरीक्षक विभा पांडेय ने टेलिग्राम पर फर्जी लूडो बेटिंग ग्रुप बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को नसीरपुर खालसा गांव के समीप से रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया जालसाज सूरज प्रजापति पुत्र हरिलाल प्रजापति ग्राम नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद का निवासी है। सहायक नोडल अधिकारी आस्था जायसवाल ने बताया कि उक्त अपराध...