गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। दिनदहाड़े आठ लाख रुपये लूट की फर्जी कहानी रचने वाले मुनीम को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो थानाक्षेत्र में हुईं तीन मुठभेड़ में मुनीम के पांच साथी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों के कब्जे से पौने सात लाख रुपये, असलहा, दो बाइक तथा मोबाइल बरामद हुआ है। डीसीपी धवल जयसवाल ने बताया कि 16 जून को क्रीम बैल आइसक्रीम कंपनी के डीलर सिद्धार्थ रस्तौगी ने अपने मुनीम अमित कुमार के साथ हुई लूट के संबंध में कविनगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि बाइक सवार तीन बदमाश उनके मुनीम से पिस्टल के बल पर और आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 8.15 लाख रुपए और 35 लाख के दो चेक लूटकर ले गए। डीसीपी ने बताया कि विरोधाभासी बयान के चलते मुनीम शुरूआत से ही संदेह के दायरे में था। घटना के खुलासे...