नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने विकास मार्ग पर हुई कथित 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन लूट की वारदात का खुलासा करते हुए कूरियर ब्वॉय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय आशीष कुमार, 27 वर्षीय शमीम, 29 वर्षीय अमन और 32 वर्षीय तनवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 आईफोन-17, 10 अन्य मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दो स्कूटी बरामद की हैं। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि चार नवंबर को विकास मार्ग पर हथियार के बल पर मोबाइल लूट की पीसीआर कॉल मिली थी। शिकायतकर्ता आशीष कुमार ने दावा किया था कि करोल बाग में डिलीवरी के दौरान दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उससे 25 मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की टीम ने घटन...