लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- मोहम्मदी। दो युवकों ने व्यापारी का पैसा हड़प कर लूट की झूठी सूचना देने में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसा बरामद कर लिया है। शनिवार शाम 5 बजे गांव बगरेठी के अमन सिंह व्यापारी राकेश राठौर के यहां काम करता था। शनिवार को अमीर नगर के अलग-अलग जगहों से डेढ़ लाख की वसूली कर लौटते समय धन हड़पने की योजना बना ली। अपने मित्र अजेहरा निवासी दीपक श्रीवास्तव को शामिल कर लिया। पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। सीओ अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक में पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ पर सच्चाई उगल दिया। पुलिस ने व्यापारी की रकम को बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...