फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- शिकोहाबाद में पेटीज कारोबारी की रकम को हड़पने के उद्देश्य से कर्मचारियों ने अपने मालिक को लूट का फर्जी सूचना दे दी। पेटीज मालिक बाइक सवार तीन युवकों पर लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया। मोहम्मद शहबाज पुत्र शाकिर हुसैन निवासी शीतल खाँ रोड थाना रसूलपुर पेटीज का कारोबार करते हैं। उनके यहां फैज, सारिक, सादिक शिकोहाबाद में पेटीज की सप्लाई के साथ तगादा कर रकम उगाही का काम करते हैं। फैज व सारिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की तथा इसके साथ लोगों से बातचीत की। जांच के दौरान कर्मचारियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। रविवार को पुलिस ने एनडी कालेज खेल मैदान के पास रखे खोखे के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ ...