रांची, सितम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। बोड़ेया में शनिवार को अर्थसूत्र संवाद में साइबर डीएसपी श्रीनिवास ने साइबर ठगी से बचने को तरीके बताए। उन्होंने सुझाव दिया किसी से भी बैंक खाते की जानकारी साझा नहीं करें। अंजान मैसेज को फॉलो न करें। साइबर ठग द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो खाता खाली हो जाएगा। आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ बोड़ेया हाईस्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुए। बोड़ेया पंचायत के मुखिया सोमा उरांव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने भी कई सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...