पूर्णिया, नवम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवंबर की शुरुआत होते ही जब पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने में जुटे हैं, उसी वक्त साइबर ठगों ने भी अपनी जाल बिछा दी है। हर साल की तरह इस बार भी ठगों ने नए तरीके अपनाए हैं। फर्जी वेबसाइट, कॉल और मोबाइल लिंक के जरिए बुजुर्गों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने की साजिश रची जा रही है। पेंशनर्स को कॉल कर ठग अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर कहते हैं कि आपका जीवन प्रमाणपत्र अपडेट नहीं हुआ है, लिंक पर क्लिक करें या फाइल डाउनलोड करें। कई बार पेंशनर्स भरोसे में आकर अपनी निजी जानकारी साझा कर देते हैं, जिसके बाद खाते से रकम गायब हो जाती है। भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक और पूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने कहा कि ठग जानते हैं कि नवंबर में ज्यादातर बुजुर्ग पेंशनर्स...