रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। लालपुर पुलिस की गिरफ्त में आया रामपुकार राय झारखंड और बिहार की आर्म्स दुकानों से हजारों कारतूस और हथियार खरीदकर उसकी तस्करी कर चुका है। रांची में गार्ड का काम करने वाले करमटोली निवासी रामपुकार हथियार सप्लाई गिरोह का सरगना भी है। उसने फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर गार्ड की नौकरी ली थी। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस को पता चला है कि वह अपने भाई के साथ मिलकर छह साल से हथियारों की तस्करी कर रहा है। बिहार के अलावा झारखंड में वह दर्जनों लोगों को गोली व हथियार बेच चुका है। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई रातू रोड इंद्रपुरी निवासी जयपुकार राय की मदद से जम्मू कश्मीर के दलाल को एक लाख रुपए देकर आर्म्स लाइसेंस बनवाया। इस पर दुकान से हथियार व गोलियां खरीदी थीं। लालपुर थानेदार रूपेश कुमार ने बताया कि जांच...