अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। फर्जी लाइसेंस पर कारतूस देने के बहुचर्चित मामले में सहआरोपी की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता कौशिक ने खारिज कर दी। हंसवर पुलिस ने माह भर पूर्व कूटरचना कर दो लोगों के नाम से बनाए गए फर्जी लाइसेंस के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से पांच कारतूस भी बरामद किया था। आरोपी की निशान देही पर कारतूस बेंचने वाले सहआरोपी का नाम प्रकाश में आया था। हंसवर थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार व कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र यादव ने बीते माह 15 अगस्त को टड़वा धारूपुर मार्ग से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अनन्तपुर निवासी ज्ञानचन्द पुत्र जियालाल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से पांच जिंदा कारतूस, दो फर्जी लाइसेंस, बाइक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया था।...