उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। जिले में चल रही कोडीन की कालाबाजारी के मामले में नया मोड़ आ गया है। रिटेल में छह हजार कोडीन सिरप बेंचने के आरोपी ने अधिकारियों को जो इनवाइस दी है, उसमें फर्जी डीएल नंबर पड़ा हुआ है। ऐसे में औषधि निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाई पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लखनऊ की इधिका लाइफसाइंसेज प्रा. लि. द्वारा जनपद में बड़ी संख्या में कोडीन कफ सिरप बेंचे जाने की पुष्टि हुई है। बीते दिनों मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को छह हजार सिरप बांगरमऊ के अजय मेडिकल स्टोर को बेंचने की जानकारी मिली थी। उच्चाधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर डीआई अशोक कुमार मौके पर पहुंचे थे, हालांकि स्टोर बंद मिला था। इसपर नोटिस चस्पा कर संचालक अरुण कुमार को तीन दिन के भीतर बिक्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। तीन दिन पूरा होने ...