नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- - आरोपी आयकर विभाग में निजी सचिव के पद पर तैनात था नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लिफ्ट और एस्केलेटर कारोबारी के यहां फर्जी रेड कर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आयकर विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दीपक कश्यप आयकर विभाग में निजी सचिव के पद पर तैनात था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने अपने पद और सूचना का गलत फायदा उठाकर कारोबारी के यहां फर्जी रेड डाला था। इस दौरान उसके परिवार को बंधक बनाकर वसूली की गई थी। दिल्ली के जनकपुरी थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। आरोपी दीपक को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद से वह फरार हो गया था। वह लंबे समय तक कोर्ट की कार्रवाई से बचता रहा, बाद में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दि...