मैनपुरी, अगस्त 9 -- भोगांव। युवाओं को जिला समंवयक, उप ब्लॉक समंवयक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये ठग लिए गए। कंपनी के निर्देश पर फर्जी तरीके से युवाओं ने नौकरी करना शुरू कर दिया। परंतु एक माह बीतने के बाद भी जब उन्हें मानदेय नहीं मिला तो युवा परेशान हो उठे। कंपनी में संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी गई है। ग्राम दिवन्नपुर निवासी युवाओं ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। आरोप लगाया कि अभय इंफोटेक कंपनी के निदेशक व आगरा निवासी युवक ने उन लोगों को कंपनी में जिला समंवयक, उप ब्लॉक समंवयक के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये लिए थे। एक सप्ताह में नौकरी लगवाने का वायदा किया गया परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी युवाओं की नौकरी नहीं लग सकी। जब युवाओं न...