हाथरस, जुलाई 30 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर जगन सिंह निवासी गांव बरामई नगला विजन ने फर्जी तरीके से कूट रचित कागज तैयार करके जमीन हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जागन सिंह पुत्र गेंदालाल ने कहा है कि मेरी भूमि को हड़पने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आपस में सांठगांठ करके आपराधिक षडयंत्र रचकर बलवीर सिंह, अनिल कुमार, बीरेन्द्र सिंह, राम अवतार व सुशील कुमार ने एकराय मशवरा होकर मेरी भूमि को हड़पने के लिए छलकपट, धोखाधड़ी व जाल साजी करके एक फर्जी उक्त भूमि के वास्तविक स्वामी मेरे स्थान पर फर्जी रूप से अनिल कुमार को फर्जी मालिक बनाकर खतौनी में मेरा नाम होते हुए उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने मिलकर 11 जून 2025 को उपनिबन्धक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों से भ्रष्टाचार के बल पर पंजीकृत कराकर संगी...