श्रावस्ती, जुलाई 31 -- श्रावस्ती। शिकायतों के त्वारित निस्तारण के लिए पीएम हेल्पलाइन, सीएम पोर्टल में जिम्मेदार अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं। जमुनहा तहसील क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें कानूनगो व लेखपाल पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारण का आरोप लगा है। जमुनहा तहसील क्षेत्र के फतुहापुर निवासी संतोष कुमार मिश्र पुत्र राम समुझ ने मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसने आईजीआरएस पर चकमार्ग के सीमांकन की शिकायत की थी। शिकायत के बाद सात जून को वह काम के लिए पंजाब चला गया था। उसने कहा कि लेखपाल, कानूनगो व तहसीलदार ने चार जुलाई को बिना मौके का निरीक्षण किए फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारित कर दिया। वहीं संतोष की मौके पर उपस्थिति दिखाकर हस्ताक्षर न करने का हवाला दर्शाया गया। संतोष का आरोप है कि जिस तारीख में उसे...