लातेहार, जून 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा में मनरेगा के बिरसा सिंचाई संवर्धन मिशन के तहत कूप निर्माण में बिना कार्य किये फर्जी राशि निकासी करने के बाद मामले को लीपापोती के लिए उस कुआं में कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उक्त कुआं में कार्य आरंभ कर अब निश्चित रूप से उस फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने की कोशिश शुरू हो गई है। बता दें कि मामले को उजागर होने के बाद प्रखण्ड कार्यालय की ओर से इसकी जांच कराई गई थी । जांच में बिना काम किये फर्जी तरीके से राशि निकालने की बात सामने आई भी थी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाए उस कुआं में काम शुरू करा दिया गया है। इधर प्रभारी मनरेगा बीपीओ कमलेश सिंह ने भी उस कुआं में कार्य आरंभ होने की बात स्वीकार की है। कहा कि फर्जी राशि निकालने के मामले में सम्बन्धित लोगो पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...