महाराजगंज, अगस्त 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। फरेन्दा नगर के वार्ड नंबर 11 शास्त्रीनगर निवासी अधिवक्ता शिवओम मिश्र ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर पिछले पांच वर्षों से फर्जी राशन कार्ड बनाकर सरकारी राशन उठाए जाने के मामले में जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट शिवओम मिश्र के अनुसार उनकी बेटियां समृद्धि मिश्रा (10) और शिवांशी मिश्रा (9) के आधार कार्ड की जन्मतिथि में कूट रचना की गई है। दोनों बेटियों की जन्मतिथि 2015 व 2016 को बदलकर 1970 दर्शाया गया और आनंदनगर क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड जारी कर दिए गए। समृद्धि मिश्रा के नाम राशन कार्ड पर 9 यूनिट और शिवोंशी मिश्रा के नाम राशन कार्ड 6 यूनिट राशन पर पांच साल से उठान हो रही है। एडवोकेट शिवओम मिश्र ने बताया ...