हमीरपुर, नवम्बर 2 -- महोबा, संवाददाता। एआई की मदद से फर्जी रॉयल्टी पेपर तैयार कर घोटाला करने के जिले के बहुचर्चित मामले में कोतवाली पुलिस ने एसओजी की मदद से एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित के जरिए इस गोरखधंधा के सरगना तक पहुंचनें की जुगत भिड़ा रही है। पुलिस की कार्रवाई से गोरखधंधा में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिले के पत्थर उद्योग नगरी कबरई से एआई के जरिए फर्जी रॉयल्टी तैयार करने के साथ माफियाओं ने खनिज विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा किया था। खनिज विभाग के द्वारा 21 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराया गया था जबकि फर्जी रायल्ट्री मिलने पर क्रशर कारोबारी रामकिशोर सिंह ने भी 26 अगस्त को बिंदादीन सहित दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिं...