नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा एसटीएफ अब फर्जी राजदूत प्रकरण में सात राज्यों के 22 लोगों से पूछताछ करेगी। उन्हें बुलाने के लिए एसटीएफ नोटिस जारी कर रही है। इन लोगों द्वारा 70 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये में काउंसिल का पद खरीदा जा रहा था। इसके साक्ष्य एसटीएफ को जांच में मिले हैं। एसटीएफ की मानें तो इस मामले की जांच में आने वाले आरोपियों की संख्या अभी और बढ़ेगी।गाजियाबाद में चल रहा था फर्जी दूतावास नोएडा एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद में चल रहे फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार अब तक ऐसे 22 लोगों के मामले में जानकारी मिली है, जो दिखावे के लिए काउंसिल बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हर्षवर्धन जैन को 70 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये तक दिए थे। उनके साथ हुए लेन-देन और उनके अन्य दस्ता...