रामपुर, जून 3 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लगी बाजार में फर्जी रसीद बुक बनाकर पशुओं की क्रय और विक्रय करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवड़िया में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। रविवार को बाजार में काफी संख्या में पशुओं की बिक्री के लिए लोग पहुंचे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस बाजार में एक युवक नगर पालिका के नाम से रशीद काट रहा है। सूचना पर पुलिस मौकेपर पहुंची। पुलिस को आता देख पशुओं की बिक्री के लिए आए लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने रसीद काट रहे युवक को पकड़ लिया और थाने ले आए। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पाया कि युवक शहजादनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का बलवीर सिंह है। उसने फर्जी तरीके से नगर पालिका परिषद रामपुर की फर्जी व कूटरचित रसीद बुक तैयार कर रखी है। उसको अ...