कटिहार, जनवरी 24 -- आजमनगर एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर गांव में फर्जी बिजली बिल को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते लगभग एक वर्ष से गांव में कार्यरत मीटर रीडर नियमित रूप से मीटर रीडिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि वसूल रहे थे, लेकिन वह राशि विभाग में जमा नहीं की जा रही थी। जब-जब उपभोक्ताओं द्वारा रसीद की मांग की जाए तो उन्हें फर्जी रसीद थमा दी जाती थी। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बावजूद गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिजली बिल हजारों रुपये में आ रहे हैं, जिससे बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस गड़बड़ी से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने राह...