गुमला, दिसम्बर 3 -- रायडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को रायडीह के नवागढ़ पतराटोली पहुंचे। इस दौरान चैनपुर प्रखंड में कथित धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से खतियानी जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े हाई प्रोफाइल मामले का आवेदन पीड़ित ग्रामीणों द्वारा उन्हें सौंपा गया। पीड़ितों ने दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई। चैनपुर अंचल के छतरपुर निवासी रैयत लोचनाथ रौतिया ने आवेदन में बताया है कि गांव के ही रंजीत कुमार ने इसी वर्ष 24 अक्टूबर को उसे धोखे से गुमला रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार वह पढ़-लिख नहीं पाता है और किसी तरह हस्ताक्षर करता है । जिसका फायदा उठाते हुए उसकी जानकारी के बिना तीन और फर्जी ...