प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता कलक्ट्रेट परिसर में समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहुंचे किसानों ने वहीं पर डेरा डाल दिया है। भाकियू भानु गुट के सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा। परिसर में ही किसानों ने भोजन बनाया और वहीं पर रात गुजारी। इस दौरान एसीएम ने कई बार वार्ता का प्रयास किया, लेकिन उचित कार्रवाई होने तक किसानों ने प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इस दौरान बड़े पैमाने पर महिलाएं भी जुटी हुई हैं। बारा तहसील में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, खीरी थाने में भाकियू भानु गुट महासचिव के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने, सोरांव व फूलपुर क्षेत्रों में सरकारी नालों पर कब्जा करने के खिलाफ किसानों ने मंगलवार से प्रदर्शन शुरू किया था। इन मांगों पर किसानों ने तत्काल कार्रवाई की मांग रखी, लेकि...