महाराजगंज, जुलाई 6 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगुर में 5 डिस्मिल जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के एक पुराने मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पीड़िता की नामजद तहरीर पर 22 अगस्त-2019 को पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। पीड़िता सरिता रानी के अनुसार ग्राम पंचायत सतगुर में उसने एक व्यक्ति से पांच डिस्मिल जमीन 2007 में बैनामा जरिए रजिस्ट्री लिया था। उक्त जमीन पर काबिज दाखिल हो गया था। उसी आराजी नंबर को 23 मई-2009 को दो डिस्मिल रितिका निवासी सतगुरू व तीन डिस्मिल संतराजी देवी निवासी हरखपुरा ने किसी दूसरी महिला को उसकी जगह खड़ा कर फोटो लगाकर फर्जी हस्ताक्षर अगूठा निशान बनवा कर अपने नाम लिखवा लिया। उक्त फर्जी विक्रय पत्र की कूट रचना व कूट रचित हस्ताक...