विकासनगर, अगस्त 25 -- कॉमन सर्विस सेंटरों की ओर से फर्जी मोहर और फर्जी परिवार रजिस्टर बनाकर लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्रों और पेंशन के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं। यहीं नहीं, आधार कार्डों में भी डेट ऑफ बर्थ बदलकर पेंशन आदि के आवेदन कराए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना सहसपुर क्षेत्र में सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत अधिकारी की फर्जी मोहर और फर्जी परिवार रजिस्टर बनाकर सीएससी सेंटर से प्रमाणों पत्रों के लिए आवेदन किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने सीएससी सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित है कि विभिन्न प्रमाण पत्रों बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड में संशोधन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए सरकार की ओर से सीएससी सेंटर खोले गए हैं। कुछ सीएचसी सेंटरों की ओर से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। प्र...