बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- जिला पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर फर्जी जमानत दिलाने वाले गिरोह ने कई शातिरों को गैर जिले के थाने और दरोगा की फर्जी मोहर लगाकर जमानत दिला दी। फर्जी जमानतदारों के लिए चलाए जा रहे अभियान में फर्जी जमानतदार और उनकी फर्जी सत्यापन आख्या का खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। अधिकांश शातिरों की जमानत के लिए अलीगढ़ के जमानतदार लाए गए। इन जमानतदारों की सत्यापन आख्या पर संबंधित थाने और वहां तैनात दरोगा की फर्जी मोहर लगाई गई। नगर पुलिस ने 20 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में उपनिरीक्षक गौरव की ओर से फर्जी जमानतदारों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि एडीजी के आदेशानुसार जमानतदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के दौरान पाया गया कि कुछ आरोपियों...