उन्नाव, नवम्बर 22 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटामुजावर में दलित बाबूलाल वर्मा द्वारा जमीन बिक्री के लिए पेश किए गए फर्जी मेडिकल दस्तावेजों का खुलासा हुआ है। मामले की जांच में पता चला कि बाबूलाल ने न तो कभी इलाज कराया और न ही चिकित्सकों के समक्ष परीक्षण कराया। कानपुर कार्डियोलॉजी संस्थान ने भी उनके प्रस्तुत दस्तावेज़ को फर्जी घोषित कर दिया। इस धोखाधड़ी के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बेहटामुजावर निवासी दलित बाबूलाल वर्मा ने भिन्न जातियों के पक्ष में अपनी भूमि बेचने की अनुमति पाने के लिए जिला प्रशासन के सामने फर्जी चिकित्सीय दस्तावेज पेश कर दिए। जमीन बिक्री की अनुमति के आवेदन के साथ बाबूलाल ने इलाज पर हुए खर्च का हिसाब और मेडि...