गया, नवम्बर 27 -- जीवित रहते महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला तुल पकड़ा हुआ है। इस मामले में गुरुवार को नगर आयुक्त ने एफआईआर करने का निर्देश जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार को दिया है। इसके पहले बुधवार को मीना देवी का बड़ा पुत्र जो गलत प्रमाण पत्र बनवाया था। वह निगम पहुंच उपनगर आयुक्त के सामने माफीनामा लिखकर दिया जिसमे कहा कि वह और उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इस दौरान इसे सत्य साबित करने के लिए डॉक्टर का पर्चा भी साथ लाया था। इसके बाद प्रमाण पत्र निरस्त करने की बात कही गयी। वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग छुट्टी से लौटते ही गुरुवार को इस मामले में एफआईआर करने का निर्देश दिया। अब देखना यह है कि मीना देवी के बड़े बेटे के साथ इस गलत प्रमाण पत्र बनाने के लिए शामिल गवाह व अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होती है या सिर्फ दिलीप कुमार पर ही होगी। यह ...