बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर टोला में फर्जी अभिलेखों के आधार पर जमीन हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि विपक्षी ने अपने पिता की मृत्यु तिथि को ही कागज में बदल डाला। हेराफेरी कर फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाया। वास्तविक तिथि के बजाय फर्जी तिथि अंकित मृत प्रमाण पत्र को नायब तहसीलदार की अदालत में प्रस्तुत किया। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर वाल्टरगंज पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनेशपुर टोला शिवनगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र अष्टभुजा प्रसाद ने तहरीर देकर बताया है कि जवाहिर ने अपने जीवनकाल में अपनी पत्नी गुलाबा देवी को एक पंजीकृत पॉवर ऑफ अटार्नी किया था, ताकि मुकदमों की पैरवी व संपत्ति के प्रबंधन का कार्य उनके स्तर से किया जा सके। दिलीप के अनुसार इसी पॉव...