बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से दूसरा मृ़त्यु प्रमाण पत्र बनवाने के प्रयास में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सुशीला विहार निवासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक जनेश्वर प्रसाद सिंघल ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि उनके पुत्र यतेन्द्र कुमार सिंघल की वास्तविक मृत्यु अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में 6 सितंबर 2020 को हुई थी, जिसकी पुष्टि दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 सितंबर 2020 को जारी मृत्यु प्रमाणपत्र से होती है। लेकिन, यतेन्द्र की पत्नी गुंजन सिंघल, उसके भाई मनीष कंसल और उसके सहयोगी विजय कुमार अग्रवाल ने कथित रूप से धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से दूसरा मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने का प्रयास किया। आरोप है कि इन लोगों ने डीएम को गुमराह करते हुए आवेदन देकर मृत्यु स्थान को गल...