बदायूं, सितम्बर 12 -- न्यायालय सीजेएम के आदेश पर बिसौली कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने और जमीन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुन्नी देवी पत्नी श्रीगोपाल उनके पति श्रीगोपाल और रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर यह मामला दर्ज किया गया। बिल्सी कोतवाली इलाके के परौली गांव की रहने वाले वीरवाला पत्नी रामगोपाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी सगी ननद लीलावती की जमीन की वसीयत 1986 में उनके नाम पर दर्ज थी। आरोप है कि मृतका लीलावती का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर आरोपी जमीन अपने नाम कराने का प्रयास कर रहे थे। मुन्नी देवी ने 1986 की अपंजीकृत वसीयत के आधार पर लीलावती की जमीन पर दावा प्रस्तुत किया और त्रिवेनी सहाय ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर मई के हस्ताक्ष...